दिव्यांग को अब तक नहीं मिला ट्राई साईकिल, और सरकारी आवास प्रखंड विकास पदाधिकारी  को जानकारी देने पर कहा गया नंबर आने पर मिलेगा

दिव्यांग को अब तक नहीं मिला ट्राई साईकिल, और सरकारी आवास प्रखंड विकास पदाधिकारी  को जानकारी देने पर कहा गया नंबर आने पर मिलेगा

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम ने कहा दिव्यांग का भी नंबर आयेगा तों दिव्यांग और गरीब आमिर मे फर्क क्या

पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार से है दिव्यांग की आस

झारखंड नामा पाकुड़ : दिव्यांग युवक हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई पंचायत अंतर्गत खजूरडंगा ग्राम के है दोनो पैर से दिव्यांग है इसके बाद भी बहुत कठनाई से मेहनत मजदूरी करके घर चलाता है सबसे दुख की बात है की इनके मां और अपने परिवार का यही एक मात्र सहारा है  इनके द्वारा कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी हिरणपुर को बोलने के बाद भी इन्हे ट्राई साइकिल नही मिला और प्रखंड पंचायत के कर्मी सचिव वगैरह के इनके प्रति उदासीन रवैया के कारण आजतक इन्हे आवास नही मिला एक जर्जर आवास में रहने को मजबूर है जब इस संबंध में बीडीओ हिरणपुर को बोला गया तो उनका जवाब था जब नंबर में आयेगा तो मिल जायेगा लेकिन सोचने वाली बात ये है की आखिर गरीबों का हीं नंबर बाद में क्यों आता है हर सरकारी सुविधा लेने में क्यों कोई सक्षम व्यक्ति को सरकारी सुविधा तुरंत मिल जाता है जब भी ये युवक या इनके परिवार कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष के पास आया  और उन्हें यह जानकारी साझा की तों उनका सर शर्म से झुक गया इतना निरीह व्यक्ति को मैं कोई लाभ नहीं दिला पा रहा हूं जबकि हमारी सरकार झारखंड मे है

Jharkhand Nama
Author: Jharkhand Nama

News portal

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज