उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं प्रशासक, नगर परिषद ने किया सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर माल्यार्पण — राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई जयंती

JHN DESK PAKUR :आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर बैंक कॉलोनी, पाकुड़ स्थित उनकी प्रतिमा पर उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया एवं अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, प्रशासक, नगर परिषद अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखंड भारत के निर्माण में जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज में एकता, सद्भाव और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना चाहिए। उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए निरंतर योगदान दें और समाज में सहयोग एवं समरसता का वातावरण बनाए रखें।
Author: Jharkhand Nama
News portal



