पाकुड़ ज़िलें मे खनन विभाग और अवैध खनन की जांच को प्रभावित करने वाले दलाल कौन है दिवाकर आखिर क्या है इनका राज

JHN PKR :पाकुड़ : पाकुड़ ज़िलें के खनन कार्यालय हो या अंचल या कोई भी विभाग एक नाम हर जुबान पर है दिवाकर आखिर कौन है दिवाकर कोई अधिकारी है या पदाधिकारी है या कोई बड़े हस्ती है दिवाकर सूत्रों के मुताबिक इनका खनन विभाग मे बड़ा पकड़ है और कोई लेसी यदि खनन पट्टा लेना हो तो इनका रहना तय और अत्यंत आवश्यक माना जाता है क्योंकि यह हर समस्या का हल है इनके संपर्क मे प्रदुषण से लेकर पर्यावरण विभाग की पकड़ है आपत्ति रहते भी अनापति दिलाने की क्षमता रखते है यहाँ तक यदि आप अवैध खनन और जांच मे दोषी साबित हो रहे है तो एक नाम है दिवाकर जो आपको राहत का सांस दिलवा सकता है जब इनके हाथ मे अमीन और सारे सिस्टम पर अपना दबदबा कायम रखा है तो यह पूरे जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रभाव रखते है जिले के कई खनन क्षेत्रों मे अवैध खनन की मापी सुनिश्चित हुई है कई मामले दबें हुए है और कई मामलों पर लीपापोती सहित अमीन रिपोट से छेड़ छाड़ करने की प्रक्रिया जोरो से जिसमे सुंदरा पहाड़ी के मुकलेश्वर आलम का खनन क्षेत्र की मापी और बंगाल सीमा और झारखंड सीमा के सटे अवैध खनन की मापी और जांच और कई मामले है जिनपर इनकी नुकीली आंखे गढ़ी हुई है इनका पाकुड़ ज़िलें के सभी प्रखंड के खनन पट्टे धारियों पर रोब चलता है तब ना बाबू साहब लगजरी गाड़ियों सहित करोड़ों की लागत से बने मकान का मालिक बन बैठा है इनकी आय से अधिक सम्पति की जांच होने पर कई खनन पदाधिकारी सहित अंचल प्रदुषण और बन विभाग की कर्मियों की काले चिट्टे खुल सकते है
Author: Jharkhand Nama
News portal



